निःशुल्क पथरी एवं पेट रोग शिवि
सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क पथरी एवं पेट रोग शिविर उपाध्याय क्लिनिक,अवाड़पुरा कम्पू ग्वालियर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया l शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ व्ही.के.गुप्ता के द्वारा लगभग 65 से अधिक मरीजों का निःशुल्क चेकअप किया जिसमें पित्त कि थैली में पथरी,हर्निया व प्रोस्टेट के मरीज मिले उन मरीजों को इलाज हेतु हॉस्पिटल बुलाया वहाँ उन मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क किया जायेगा l इस अवसर पर डॉ महेश उपाध्याय, एन.बी.भार्गव,दीपक कुरसेना,कमल चौहान,गोविन्द राणा,स्टॉफ नर्स रचना सावंत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए l