निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प
सिम्स हाॅस्पीटल द्वारा
निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प 7 जुलाई को सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कैन्सर हिल्स ग्वालियर एवं जे.बी.मंघाराम फैक्ट्री,गोले का मंदिर,ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प दिनांक 7 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जे. बी. मंघाराम फैक्ट्री,गोले का मंदिर,ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सम्बधित जांचे निःशुल्क की जायेंगी।
हाॅस्पीटल के संचालक डाॅ नीरज शर्मा ने कहा कि हाॅस्पीटल के द्वारा ई.एस.आई. कार्ड धारक मरीजों के लिये यह शिविर ग्वालियर शहर की सभी फैक्ट्री में आयोजित किये जा रहे है जिसका मुख्य उदेश्य है कि ई.एस.आई. कार्ड धारक व्यक्ति बिना कीसी रेफर के सिम्स हाॅस्पीटल में निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते है।
helthminister आयुष्मान ayushmanbharatyojna SmartCity MadhyaPradesh gwalior WHO GwaliorHospital hart GwaliorNews