निःशुल्क हैल्थ चेकअप
सिम्स हाॅस्पीटल द्वारा
निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैंप में किया 150 से लोगों का चेकअप सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कैन्सर हिल्स ग्वालियर एवं जे.बी.मंघाराम फैक्ट्री,गोले का मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प आज वुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जे. बी. मंघाराम फैक्ट्री,गोले का मंदिर,ग्वालियर में आयोजित किया गया और सम्बधित जांचे निःशुल्क की गई
हाॅस्पीटल के संचालक डाॅ नीरज शर्मा ने कहा की फैक्ट्री में कार्यरत सभी अधिकारी,कर्मचारीयों के लिए हेल्थ चैकअप कैंप आयोजित और सभी को बताया की ई.एस.आई. कार्ड धारक कर्मचारी अपना इलाज केसलेस सिम्स हॉस्पिटल में करा सकते और उन्हें कीसी रेफर की अवश्यकता नहीं होगी