सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे किया गया 3 सैकड़ा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वा.श्री सावलदास रामस्वरूप जैन जी की पुण्यतिथि के अवसर सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज को शुक्रवार को प्रातः 10 बजे दोपहर 3 बजे तक स्थान इमली नाका पार्क के पास सिकंदर कम्पू ग्वालियर में आयोजित किया गया और निशुल्क दवा वितरण भी किया गया शिविर का शुभारम्भ स्वा. सावलदास रामस्वरूप जैन जी* के चित्र पर चिकित्सक,अतिथियों व परिवारजन के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया शिविर मे सिम्स हॉस्पिटल,ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सक न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप शर्मा,पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ व्ही.के.गुप्ता,हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग सिंह सिकरवार व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 300 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और परीक्षण के दौरान मरीजों की ब्लडशुगर,ब्लडप्रेशर एवं ईसीजी जाँच निःशुल्क की गई शिविर शुभारम्भ दे दौरान सिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ नीरज शर्मा ने* बताया की सिम्स हॉस्पिटल का हर संभव प्रयास है की इस तरह के शिविर सभी जरुरत मंद क्षेत्रों में लगाए जाये जिससे निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जन जन तक पहुँचे और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें वार्ड 51 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार जैन* ने कहा की आज पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर यह शिविर सिम्स हॉस्पिटल के माध्यम से आयोजित किया गया साथ ही उन्होंने कहा की इस तरह के शिविर 51 वार्ड की सभी मलिन बस्तियों में लगाए जायेंगे जिससे की लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें इस अवसर पर महेंद्र कुमार जैन,कैलाश चावला, निर्मल जैन पाटनी, मुकेश जैन, मेहबूब खान, दिनेश जैन, नीरज जैन व सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी कौशल जैन, एन.बी.भार्गव,दीपक कुरसेना,भूपेंद्र भदौरिया,अमित भदौरिया,धर्म वीर,निशा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए