Social Activities

20 Jan 2023

सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी

नि:शुल्क स्वास्थ्य

सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के द्वारा पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव के सानिध्य में आज शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर  प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 1 रामाजी का पुरा लश्कर ग्वालियर में किया गया जिसमे हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ व्ही.के.गुप्ता व नेत्र रोग सहायक डॉ युवराज सिंह के द्वारा 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और सम्बंधित जांचे भी निशुल्क की गई शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद श्री *विवेक नारायण शेजवलकर* जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद एवं पूर्व एमआईसी सदस्य *जगत कौरव* के द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया  शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने कहा की आयुष्मान योजना का लाभ जन जन तक पहुँचे इसके सिम्स हॉस्पिटल हमेशा से प्रयासरत है साथ ही उन्होंने कहा की इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए सिम्स हॉस्पिटल द्वारा लगातार वार्ड की गरीब वस्तियों में शिविर आयोजित किये जा रहे है इसके लिए में हॉस्पिटल के चिकित्सक और सभी टीम को धन्यवाद देता हूँ  अध्यक्षता कर रहे शिविर सयोंजक पूर्व पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जगतसिंह कौरव ने कहा की सिम्स हॉस्पिटल स्थापना के समय से ही लगातार जनकल्याण के कार्य करता आ रहा है साथ ही उन्होंने कहा की आज शिविर के माध्यम से लगभग 30 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया है उन मरीजों का ऑपरेशन सिम्स हॉस्पिटल में निशुल्क किया जायेगा  डॉ व्ही.के.गुप्ता ने बताया की सिम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत सुपर स्पेशिलिटी इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक इस निःशुल्क सुविधा का लाभ निःशुल्क ले सकते है    इस शिविर में श्री सुनील राजोरिया,लक्ष्य, लल्ला टेंट वाले,लल्ला भैया यादव बरा,अमजद,नारायण भगत , अमर सिंह ठेकेदार सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी दीपक कुरसेना,भूपेंद्र भदौरिया,अमित भदौरिया, कमल चौहान, कुसुम सिस्टर एवं अन्य सभी कार्यकर्ता शिविर में सहयोग किया शिविर का संचालन युवराज कुलश्रेष्ठ ने किया

Read More

Follow us
Our Location

SSIMS, Multi speciality hospital, Mandre ki mata, Cancer Hill , Lashkar , Gwalior. (M.P).

+91-751-2336520 | Fax +91-751-2336520

Accredited by:
All © reserved to SSIMS Hospital 2024
Website Designing & SEO by Techtodos Website Managed by IT Department of SSIMS Hospital